Dil Aaj Mera Gaane Laga - Jhankar Beats

Dil Aaj Mera Gaane Laga - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio

Длительность: 2:59
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

दिल आज मेरा गाने लगा
गीत प्यार के दिल आज मेरा
दिल आज मेरा गाने लगा
गीत प्यार के लो धीरे धीरे
आ ही गए दिन बहार के
हा दिन बहार के
दिल आज मेरा गाने लगा
गीत प्यार के

सावन की काली काली घटा
फिर से आ गयी
हो घटा फिर से आ गयी
आँखों में देखिये ये
मस्ती सी छा गयी
हजी मस्ती सी छा गयी
कहता है फूल बुलबुल से
पुकारे के लो धीरे धीरे आ
ही गए दिन बहार के
हा दिन बहार के
दिल आज मेरा गाने लगा गीत प्यार के
दिल आज मेरा गाने लगा गीत प्यार के

ए दिल मेरे न हो अभी
तू इतना बेक़रार इतना बेक़रार
रहना है तुझको बांके
किसी के गले का हार
हो गले का हार
दो चार दिन और है
अभी तेरे इंतज़ार के
दिल आज मेरा गाने लगा गीत प्यार के
दिल आज मेरा गाने लगा गीत प्यार के

पहलु में आज दिल मेरा
ऐसे मचल गया
ऐसे मचल गया
जैसे किसी का तीर चले
दिल पे चल गया
दिल पे चल गया
लो तार तार बजे
दिल के सितारे के
अजी दिल के सितारे के
दिल आज मेरा गाने लगा
गीत प्यार के दिल आज मेरा
दिल आज मेरा गाने लगा
गीत प्यार के लो धीरे धीरे आ
ही गए दिन बहार के
हा दिन बहार के
आये दिन बहार के
आये दिन बहार के