O Yaaron Maaf Karna - Jhankar Beats
Gulshan Jhankar Studio
7:20कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया कल late हुवे वह केहना सके जो कहनी थी वह दिल में रही वह दिल में रही क्या कहना था कहना था कि प्यार हो गया है कहना था कि दिल खो गया है कहना था कि जी न सकेंगे आह कहना था कि फिर कब मिलोगे कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया कल late हुवे वह केहना सके जो कहनी थी वह दिल में रही वह दिल में रही क्या कहना था कहना था कि प्यार हो गया है कहना था कि दिल खो गया है कहना था कि जी न सकेंगे हा कहना था कि फिर कब मिलोगे कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया आ आ आ आ आ (आ आ आ आ) मैं तेरे बारे में सोच ता रहा हा मैं तेरे बारे में सोच ता रहा मेरा दिल बस तुझको चाहता रहा मिला पलभर को मुझसे ये हाल कर गया तेरा यूँ मिलने आना कमाल कर गया न जाने फिर कब कैसे मिलना होगा जाना जल्दी आउंगी कुछ देर दिल को समझाना हो आ आ आ कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया मिले जो तन्हाई में घूमते रहे हो मिले जो तन्हाई में घूमते रहे लबों से रूख़सारों को चूमते रहे नहीं जाना था फिर भी छोड़ के गए हम एक दूजे का दिल तोड़ के गए थोड़े से दीवाने थे और थोड़े से पागल बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़े थी और बिखरा था आँचल आ आ आ आ आ आ कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया कल late हुवे वह केहना सके जो कहनी थी वह दिल में रही वह दिल में रही क्या कहना था कहना था कि प्यार हो गया है कहना था कि दिल खो गया है कहना था कि जी न सकेंगे हा कहना था कि फिर कब मिलोगे कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया कल late हुवे वह केहना सके जो कहनी थी वह दिल में रही वह दिल में रही क्या कहना था कहना था कि प्यार हो गया है कहना था कि दिल खो गया है कहना था कि जी न सकेंगे हा कहना था कि फिर कब मिलोगे कल रात हो गयी मुलाकात हो गयी (आ-आ) कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी दिया (आ-आ)