Bahon Mein Chale Aao
Lata Mangeshkar
4:02ओ मेरे, दिल के चैन ओ मेरे, दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये ओ मेरे, दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गए मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये आपका अरमाँ आपका नाम, मेरा तराना और नहीं आपका अरमाँ आपका नाम, मेरा तराना और नहीं इन झुकती पलको के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं जंचता ही नहीं आँखो में कोई दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये ओ मेरे, दिल के चैन ओ मेरे, दिल के चैन