Tere Honthon Ki Hansi

Tere Honthon Ki Hansi

Hariharan

Альбом: Bichhoo
Длительность: 4:26
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म (आ आ)
हम्म हम्म हम्म हम्म (आ आ)

तेरे होठों की हँसी, हैं सनम मेरी ज़िंदगी
तू माने या ना माने मगर, बात सच यही
एक पल तेरे बिन जीना हैं गुनाह
चाँद क्या सितारे क्या नज़ारे है गवाह
दिल की दुआ ये कहने पे तेरी, खिलती नही चाँदनी

तेरे होठों की हँसी, हैं सनम मेरी ज़िंदगी (आ)
तू माने या ना माने मगर, बात सच यही

तू मुस्करा दे जो एक बार, पतझड़ मे भी आ जाए बहार
बेचैनियो को ओ मेरे यार, आ जाए थोड़ा थोड़ा करार
झूमती हवओ की घटाओ की कसम, ये प्यार अब तो होगा ना कम
तेरे लिए मेरा हर जनम, तेरे लिए हर खुशी
तेरे होठों की हँसी, हैं सनम मेरी ज़िंदगी (आ)
तू माने या ना माने मगर, बात सच यही

आ आ ओ
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

मुझसे मोहब्बत हैं जो तुझे, अपनी उदासी दे दे मुझे
अब तो यही हैं चाहत मेरी, कर दू मैं रोशन दुनिया तेरी
आजा तुझे सिने से लगा के रख लू
ख्वाबो मे ख़यालों मे बसा के रख लू
सच कह रही हू देखी ना जाए, आँखो मे तेरी नमी

आ
तेरे होठों की हँसी, हैं सनम मेरी ज़िंदगी
तू माने या ना माने मगर, बात सच यही