Gazab Ka Hai Din (From "Qayamat Se Qayamat Tak")

Gazab Ka Hai Din (From "Qayamat Se Qayamat Tak")

Harpreet Singh, Pamela Jain, & Kaushik Deshpande

Длительность: 4:31
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम हो अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है क़सम से क़सम से
ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम हो अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है क़सम से क़सम से

देख लो हम को क़रीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
हो देख लो हम को करीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
ये पल फिर कहाँ
और ये मंज़िल फिर कहाँ
हो ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम हो अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है क़सम से क़सम से

क्या कहूँ मेरा जो हाल है
रात दिन तुम्हारा ख़याल है
हो क्या कहूँ मेरा जो हाल है
रात दिन तुम्हारा खयाल है
फिर भी जान-ए-जाँ
मैं कहाँ और तुम कहाँ

हो ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम हो अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है क़सम से क़सम से