Beqarar Karke Hamen Yun Na Jaiye
Hemant Kumar
3:10आहा ये हंस्ता हुआ करावा जिंदगी का ना पूछो चला है किधर तमन्ना है साथ चलते रहे हम ना बीते कभी ये सफर ये हंस्ता हुआ करावा जिंदगी का ना पूछो चला है किधर तमन्ना है साथ चलते रहे हम ना बीते कभी ये सफर वाह रे वाह ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाए, हां हां वहां भी यही गीत उल्फत के गाए, अच्छा ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाए वहां भी यही गीत उल्फत के गाए मोहब्बत की दुनिया हो ग़म से बेगाना रहे ना किसी का भी डर, अजी डर कैसा ये हंस्ता हुआ करावा जिंदगी का ना पूछो चला है किधर तमन्ना है साथ चलते रहे हम ना बीते कभी ये सफर, चलिए बहारों के दिन हो जवां हो नज़ारे, आह हां हां हंसी चाँदनी हो नदी के किनारे, क्या बात है बहारों के दिन हो जवां हो नज़ारे हंसी चाँदनी हो नदी के किनारे ना आए जहां भूलकर बदनसीब बनाए वही अपना घर ये हंस्ता हुआ करावा जिंदगी का ना पूछो चला है किधर तमन्ना है साथ चलते रहे हम ना बीते कभी ये सफर