O Mere Dil Ke Chain - Jhankar Beats
Lata Mangeshkar
3:34तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से कई दीनो से शिकायत नही ज़माने से ये ज़िंदगी है सफ़र तू सफ़र की मंज़िल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी भटक रही थी जवानी अंधेरी राहो मे सुकून दिल को मिला आ के तेरी बाहो मे मै एक खोई हुई मौज हू तू साहिल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है तेरे जमाल से रोशन है कायानात मेरी तेरे जमाल से रोशन है कायानात मेरी मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी खुदा करे की ये दीवानगी रहे बाकी तेरी वफ़ा ही मेरी हर खुशी का हासिल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है