Kaho Na Kaho (From "Murder")
Amir Jamal
5:12हा हां हुं हुं हुं हुं हुं तुमने किसी से कभी प्यार किया है बोलो ना तुमने किसी से कभी प्यार किया है प्यार भरा दिल किसी को दिया है प्यार कहाँ अपनी किस्मत में प्यार कहाँ अपनी किस्मत में प्यार का बस दीदार किया है तुमने किसी से कभी प्यार किया है प्यार भरा दिल किसी को दिया है हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा तुम हो इतने हसीं के तुमपर लाखों मरती होंगी हां हां लाखों मरती होंगी तुम हो इतने जवाँ हज़ारों आहें भरती होंगी हां हां आहें भरती होंगी किसको कहा तू ने अपना बन के रहे किस का सपना सपने तो सपने हैं आख़िर सपने तो सपने हैं आख़िर किसने इन्हे साकार किया है तुमने किसी से कभी प्यार किया है प्यार भरा दिल किसी को दिया है हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा मैंने देखा हाल दिलों का देखे दो दिलवाले मैंने देखे दो दिलवाले एक दूजे के प्यार पे दोनो जान लूटानेवाले दोनो जान लूटानेवाले प्यार का सारा जहां दुश्मन देख सका ना उन का मिलन औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ तुम ने कहाँ दिल हार दिया है तुमने किसी से कभी प्यार किया है प्यार भरा दिल किसी को दिया है