Idhe Idhe
Hesham Abdul Wahab
3:36ऐ मेरी शीशे की गुड़िया तू ही तो है मेरी दुनिया दिल मेरा तेरा बिछोना धड़कन है सपनों का झूला बाहों को मेरी तू धरले सपनों को पूरा तू करले दिल से होना ना दूर नन्हे नन्हे पैरो के मैं पीछे रहूंगा सदा डग मग कभी तू जो लड़खड़ाई गिरने ना दूंगा जरा लगा कर के कानों को दिल से तेरे सुनता रहूंगा तेरी धड़कनें दिन रैना तू कहना दुनिया भुलाऊँगा मैं दौड़ा चला आऊंगा मीठी मीठी सांसें तेरी गिनता रहूंगा सदा एक सांस तेरी एक सांस मेरी तुझमें बसी मेरी जान सूरज की किरणें भी तुझपे पड़े पहले वो मेरी नज़र से मिले रोशनी भी थम जाये पलकों में भर लूँगा सर आँखों पे रख लूँगा ऐ मेरी शीशे की गुड़िया तू ही तो है मेरी दुनिया दिल मेरा तेरा बिछोना धड़कन है सपनों का झूला बाहों को मेरी तू धरले सपनों को पूरा तू करले दिल से होना ना दूर