Sheeshe Ki Gudiya

Sheeshe Ki Gudiya

Hesham Abdul Wahab

Альбом: Hi Papa - Hindi
Длительность: 4:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ऐ मेरी शीशे की गुड़िया
तू ही तो है मेरी दुनिया
दिल मेरा तेरा बिछोना
धड़कन है सपनों का झूला
बाहों को मेरी तू धरले
सपनों को पूरा तू करले
दिल से होना ना दूर

नन्हे नन्हे पैरो के मैं
पीछे रहूंगा सदा
डग मग कभी तू जो लड़खड़ाई
गिरने ना दूंगा जरा
लगा कर के कानों को दिल से तेरे
सुनता रहूंगा तेरी धड़कनें दिन रैना
तू कहना
दुनिया भुलाऊँगा मैं दौड़ा चला आऊंगा

मीठी मीठी सांसें तेरी
गिनता रहूंगा सदा
एक सांस तेरी एक सांस मेरी
तुझमें बसी मेरी जान
सूरज की किरणें भी तुझपे पड़े
पहले वो मेरी नज़र से मिले
रोशनी भी थम जाये
पलकों में भर लूँगा
सर आँखों पे रख लूँगा
ऐ मेरी शीशे की गुड़िया
तू ही तो है मेरी दुनिया
दिल मेरा तेरा बिछोना
धड़कन है सपनों का झूला
बाहों को मेरी तू धरले
सपनों को पूरा तू करले
दिल से होना ना दूर