Aafreen Tera Chehra (Remix)

Aafreen Tera Chehra (Remix)

Himesh Reshammiya

Альбом: Red - The Dark Side
Длительность: 5:14
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

अफ़रीं तेरा चेहरा
अफ़रीं तेरी आँखें
अफ़रीं तेरा मंज़र
अफ़रीं तेरी बातें
तेरा प्यार पाना है, चाहे जो हो
प्यार ये निभाना है, चाहे जो हो
तेरा प्यार पाना है, चाहे जो हो
अफ़रीं तेरा चेहरा
अफ़रीं तेरी आँखें
अफ़रीं तेरा मंज़र
अफ़रीं तेरी बातें
तेरा प्यार पाना है, चाहे जो हो
हो, प्यार ये निभाना है, चाहे जो हो

तेरी तमन्ना है, तेरा बसेरा है
दिल के आशियाने में
मौसम के आने में, मौसम के जाने में
तू हर फ़साने में
मेरी रूह तलक तू समाई है
मेरे इश्क़ की ये गहराई है
महफ़ूज़ करूँ तुझे हर लम्हा
मेरे एहसासों पे तू छाई है
अफ़रीं तेरा चेहरा
अफ़रीं तेरी आँखें
अफ़रीं तेरा मंज़र
अफ़रीं तेरी बातें
तेरा प्यार पाना है, चाहे जो हो
प्यार ये निभाना है, चाहे जो हो
मरहबा
मरहबा
तेरा ही अरमान है
मेरी दुआओं की हर आज़माइश में
तेरी ही बेचैनी
दिन-रात बहती है सांसों की ख़्वाहिश में
बेताबी का वो आलम है
तेरे दर्द में ही चैन आता है
तेरा चैन बड़ा बेदर्दी है
वो देकर सुकून तड़पाता है
अफ़रीं तेरा चेहरा
अफ़रीं तेरी आँखें
अफ़रीं तेरा मंज़र
अफ़रीं तेरी बातें
तेरा प्यार पाना है, चाहे जो हो
हो, प्यार ये निभाना है, चाहे जो हो
चाहे जो हो