Ban Jaiye (From "Silsilay")

Ban Jaiye (From "Silsilay")

Himesh Reshammiya

Длительность: 5:07
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम
हर तरफ रवा आपका ही नशा
छू गई दिल को आपकी हर अदा
बन जाइए इस दिल के मेहमान
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए
बन जाइए इन साँसों के अरमां, अरमां बन जाइए
हे हे हे
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए
बन जाइए इन साँसों के अरमां, अरमां बन जाइए
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए (ह ओह ओहो)
भीनी-भीनी प्यासी रवानी रहती है
पलकों में तेरी कहानी रहती है
कैद नज़रों में तेरी तस्वीर है
तेरे लफ्ज़ों का फ़साना पढ़ता हूँ
बस तेरा ही चेहरा रोज़ाना पढ़ता हूँ
पढ़ता हूँ, पढ़ता हूँ
बन जाइए मेरी चाहत का नगमा, नगमा बन जाइए
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए

तेरी ही तमन्ना रगों में भर ली है
ज़िन्दगी भी तेरे हवाले कर दी है
चल रही धड़कन सिर्फ़ तेरे लिए
ओह खामोशी से तेरी ही बातें करती हूँ
तेरी आरज़ू में मैं जीती मरती हूँ
जीती हूँ, मरती हूँ
बन जाइए मेरे जज़्बों का तूफ़ान, तूफ़ान बन जाइए
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए
बन जाइए इन साँसों के अरमां, अरमां बन जाइए
बन जाइए इस दिल के मेहमान, मेहमान बन जाइए (वो वो वो वो)