Tune Mujhko
Himesh Reshammiya
6:23हो हो हो हो आ आ आ आ तुझे प्यार इतना किए जा रहा हूँ तुझे प्यार इतना किए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है तेरी आशिक़ी में जिए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ तुझे प्यार इतना किए जा रही हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रही हूँ ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है तेरी आशिक़ी में जिए जा रही हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रही हूँ छाई है दीवानगी, बस तेरा ख़याल है छाई है दीवानगी, बस तेरा ख़याल है जैसा तेरा हाल है, वैसा मेरा हाल है तू है मेरी ज़िंदगी, तुझसे मेरी हर ख़ुशी तुझे अपनी चाहत दिए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ तुझे प्यार इतना किए जा रही हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रही हूँ ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है तेरी आशिक़ी में जिए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ तेरे दिल ने क्या कहा, मेरे दिल ने क्या सुना तेरे दिल ने क्या कहा, मेरे दिल ने क्या सुना सारी दुनिया भूल के, दिलबर, तुझको ही चुना मैं भी तेरा हो गया, तुझमें सनम खो गया मोहब्बत की शबनम पिए जा रही हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रही हूँ तुझे प्यार इतना किए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है तेरी आशिक़ी में जिए जा रहा हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रहा हूँ तुझे प्यार इतना किए जा रही हूँ तेरा नाम पल-पल लिए जा रही हूँ ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है ज़माने की मुझको ख़बर ही नहीं है हो हो हो हो आ आ आ आ