Tum Saanson Mein (Remix)

Tum Saanson Mein (Remix)

Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Sameer, And Dj Akbar Sami

Длительность: 6:04
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

तुम साँसों में, तुम धड़कन में (साँसों में) (धड़कन में)
तुम नज़र में, तुम जिगर में (नज़र में) (जिगर में)
उतर गए (उतर गए)
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए

तुम साँसों में तुम धड़कन में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए

हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए

तुम साँसों में तुम धड़कन में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए

दिल आशना तेरे दर्द से
तेरे ख़्वाब से, तेरी प्यास से

शामो सहर भीगे मेरे
हर पल तेरे एहसास से

ऐसी लगन लग गयी है यार
ऐसी लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
तुम जिस्म में, तुम जान में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना हमको दीवाना
हमको दीवाना दीवाना कर गए

लम्हों में है बेचैनियाँ
जज़्बों में है मदहोशियाँ

तन्हाइयाँ क्या तय करें
आवाज़ दें खामोशियाँ

ऐसी लगन लग यार
ऐसी लगन लग यार
लगन लग यार लगन लग यार
तुम यादों में, तुम आहों में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना हमको दीवाना
हमको दीवाना दीवाना कर गए
हमको दीवाना हमको दीवाना
हमको दीवाना दीवाना कर गए
हमको दीवाना हमको दीवाना
हमको दीवाना दीवाना कर गए
हमको दीवाना दीवाना कर गए