Main Jahaan Rahoon
Himesh Reshammiya
6:23तेरा बनेगा वो जो तेरा नहीं है ऐ दिल बता क्यूँ तुझको इतना यकीं है मेरे दिल ए बेकरार हाँ दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार हाय यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या ख्वाबों में कोई क्यूँ है यूँ रहता ऐ दिल तू क्यूँ मुझसे है ये कहता वो मेरा रस्ता भी है और वो ही मंज़िल वो मेरा सागर भी है और वो ही साहिल कैसी बता ये बेताबियाँ हैं हम चलते चलते आए कहाँ हैं दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार हाय यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या सुनता हूँ में तेरी ये दास्तां सिमटेगी इक दिन तो ये दूरियाँ उम्मीद तुम पे ऐ दिल कोई नहीं है तेरी ज़िद पे मेरे ऐ दिल सद आफ़रीं है क्यूँ ये जुनूँ है क्या जुस्तजू है आख़िर तुझे क्यूँ ये आरज़ू है दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार हाय यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेकरार यही होता प्यार है क्या