Tere Har Sawaal Ka Jawaab Ban Jaaoongi

Tere Har Sawaal Ka Jawaab Ban Jaaoongi

Ila Arun & Sudesh Bhosle

Длительность: 6:50
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी
तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी
पी ले पी ले मुझको मैं शराब बन जाउंगी
ओये ओये
केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी
हाय केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी
पी ले पी ले मुझको मैं शराब बन जाउंगी
ओये ओये
तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी

कजरारे नैना ये काले छलकाए मदिरा के प्याले
आज की रैन बसेरा करले, मेरी बाहों में दिलवाले
कजरारे नैना ये काले छलकाए मदिरा के प्याले
आज की रैन बसेरा करले, मेरी बाहों में दिलवाले
सीने से लगा ले मैं किताब बन जाउंगी
तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी
केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी

हो आ मुझे प्यार से देख दिल का करार दे दे
उम्र भर छाया रहे ऐसा खुमार दे दे
दे दे सांसों की खुशबू, दे दे होठों की नरमी
तुझमें घुल जाउंगी मैं, दे दे बाहों की गरमी
ओ ओ ओ
ला ला ला ला
चाहत की शान दूंगी, अपना ईमान दूंगी
तेरा आशिक हूँ जानी दिल क्या है जान दूंगी
हुस्न बदनाम ना हो, इश्क नाकाम ना हो
यूँ रहे हर पल जवां प्यार की शाम ना हो
प्यार की शाम ना हो, प्यार की शाम ना हो
प्यार की शाम ना हो, प्यार की शाम ना हो
अच्छा क्या तेरे लिए खराब बन जाउंगी
अच्छा क्या तेरे लिए खराब बन जाउंगी
पी ले पी ले मुझको मैं शराब बन जाउंगी
ओये ओये तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी
तेरे हर सवाल का जवाब बन जाउंगी
केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी
केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी
केसर बन जाउंगी, गुलाब बन जाउंगी