Us Mod Se Shuroo Karen
Jagjit Singh
5:40बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया आरज़ूओं के गुल मुस्कुराने लगे (आरज़ूओं के गुल मुस्कुराने लगे) जैसे गुलशन में जाने बहार आ गया (जैसे गुलशन में जाने बहार आ गया) तिश्ना नज़रें मिली शोख़ नज़रों से जब मै बरसने लगी जाम भरने लगे तिश्ना नज़रें मिली शोख़ नज़रों से जब मै बरसने लगी जाम भरने लगे साक़िया आज तेरी ज़रूरत नहीं बिन पिये बिन पिलाये ख़ुमार आ गया बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया रात सोने लगी सुबह होने लगी शम्मा बुझने लगी दिल मचलने लगे रात सोने लगी सुबह होने लगी शम्मा बुझने लगी दिल मचलने लगे वक़्त की रौशनी में नहायी हुई ज़िन्दगी पे अजब सा निखार आ गया बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी (हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी) मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी (मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी) कितना चाहा मगर फिर भी उठ न सका (कितना चाहा मगर फिर भी उठ न सका) तेरी महफ़िल में जो एक बार आ गया (तेरी महफ़िल में जो एक बार आ गया) बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा (बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा) जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया) जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया) जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया)