Mere Mehboob Qayamat Hogi - Lofi
Sachin Gupta
3:15हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले खुदा के वास्ते परदा ना काबे से उठा ज़ालिम खुदा के वास्ते परदा ना काबे से उठा ज़ालिम कहीं ऐसा ना हो यान भी वही काफ़िर सनम निकले हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले