Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi
Jagjit Singh
5:20सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा मैं ख़ुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तो मैं ख़ुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तो ज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा रूठ जाना तो मुहब्बत की अलामत है मगर रूठ जाना तो मुहब्बत की अलामत है मगर क्या ख़बर थी मुझसे वो इतना ख़फ़ा हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा