Us Mod Se Shuroo Karen
Jagjit Singh
5:40ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन वो काग़ज़ कि कश्ती, वो बारिश का पानी वो काग़ज़ कि कश्ती, वो बारिश का पानी मुहल्ले की सबसे पुरानी निशानी वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी वो नानी की बातों में परियों का डेरा वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का फेरा भुलाये नहीं भूल सकता हैं कोई भुलाये नहीं भूल सकता हैं कोई वो छोटी सी रातें, वो लंबी कहानी वो छोटी सी रातें, वो लंबी कहानी