Woh Pehli Baar
Vishal Dadlani
4:32Sanjana, Sanjana I'm sorry, मैंने आपको पहचाना नहीं तेरे लबों पे इनकार है, मेरे लबों पे इक़रार है हाँ, यही तो हैं सब निशानियाँ हाँ, इसी का नाम तो प्यार है तूने मुझे पहचाना नहीं, जानाँ, मैं कोई अनजाना नहीं आशिक़ हूँ मैं तेरे नाम का, दीवाना हूँ मैं, दीवाना नहीं तूने मुझे पहचाना नहीं, जानाँ, मैं कोई अनजाना नहीं आशिक़ हूँ मैं तेरे नाम का, दीवाना हूँ मैं, दीवाना नहीं नाम बदल के तू कहती है, "तू वो नहीं, कोई और है" तूने दी थी ये अँगूठी, ये कहती है, तू है झूठी काँटा ना था, जो निकल गया, काग़ज़ ना था, जो खो गया लिखा है ये दिल पे तेरे, तू है मेरी, मैं हूँ तेरा तूने मुझे पहचाना नहीं, जानाँ, मैं कोई अनजाना नहीं आशिक़ हूँ मैं तेरे नाम का, दीवाना हूँ मैं, दीवाना नहीं