Baatein Shuru

Baatein Shuru

Joi Barua

Длительность: 3:14
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

दिल में जो उड़ती फिरती तेरी बातें हों
कह दो जो कुछ भी, ना वो कहती बातें हों
कुछ भी ना मतलब हो, अब ऐसी बातें हों
ख़ुद को भी सुन के हँस दे वैसी बातें हों

जाने दो, सोचो ना क्या बोलूँ
चलो, हो जाने दो बातें शुरू

गिन लो जो आसमान में कितने तारे हैं
लिख दो कुछ उल्टा-पुल्टा उसके बारे में
तुम भी दो सच कह दो ना अपने बारे में
मैं भी कुछ झूठा कह लूँ अपने बारे में

जाने दो, सोचो ना क्या बोलूँ (क्या बोलूँ)
चलो, हो जाने दो बातें शुरू

होना हो जो भी है वो होना-वोना
सोचो ना इतना, उसको होने दो ना, है ना?
कहना है जो भी तुम को कहना-वहना
कह दो, हाँ, कह दो

छोटी सी ज़िंदगी है, छोटी सी बात कर लेना
बोलो ना, बोलो कुछ भी ना
हल्की सी, फुल्की सी या गहरी सी बात कर लेना
बोलो ना, बोलो कुछ भी ना

दिल में जो उड़ती फिरती तेरी बातें हों
कह दो जो कुछ भी, ना वो कहती बातें हों
कुछ भी ना मतलब हो, अब ऐसी बातें हों
ख़ुद को भी सुन के हँस दे वैसी बातें हों

जाने दो, सोचो ना क्या बोलूँ (क्या बोलूँ)
चलो, हो जाने दो बातें शुरू (बातें शुरू)