Abhi Kuch Dino Se

Abhi Kuch Dino Se

Mohit Chauhan

Длительность: 4:46
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

अभी कुछ दिनों से लग रहा है
बदले बदले से हम है
हम बैठे बैठे दिन में सपने
देकते नीन्दें कम है
अभी कुछ दिनों से लग रहा है
बदले बदले से हम है
हम बैठे बैठे दिन में सपने
देकते नीन्दें कम है

अभी कुछ दिनों से सुना है दिल का
रॉब ही कुछ नया है
कोई राज़ कम्बख्त है छुपाये
खुदा ही जाने की क्या है
है दिल पे शक मेरा इसे प्यार हो गया
अभी कुछ दिनों से मैं सोचता हूँ
की दिल की थोड़ी सी सुन लू
यहाँ रहने आएगी दिल सजा लूँ
में ख्वाब थोड़े से बून लू
है दिल पे शक मेरा इसे प्यार हो गया
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ला ला ला ला ला ला ला ला

तू बेखबर, या सब खबर
एक दिन ज़रा मेरे मासूम दिल पे गौर कर
पर्दों में मैं, रख लूँ तुझे
के दिल तेरा आ ना जाए कहीं ये गैर पर
हम भोले हैं, शर्मीले हैं
हम हैं ज़रा सीधे मासूम इतनी खैर कर
जिस दिन कभी जिद पे अड़े
हम आएँगे आग का तेरा दरिया तैर कर
अभी कुछ दिनों से लगे मेरा दिल धुत हो जैसे नशे में
क्यूँ लड़खड़ाए ये बहके गाये है तेरे हर रास्ते पे
है दिल पे शक मेरा इसे प्यार हो गया

बनके शहर चल रात भर
तू और मैं तोह मुसाफिर भटकते हम फिर
चल रास्ते जहाँ ले चले
सपनों के फिर तेरी आहों में ठक के हम गिरे
कोई प्यार की, तरकीब हो
नुस्खे कोई जो सिखाये तोह हम भी सीख ले
यह प्यार है रहता कहा
कोई हमसे कहे उससे जा के पूछ लें
मैं सम्भालूँ पाँव फिसल न जाऊँ नयी नयी दोस्ती है
ज़रा देख भाल संभल के चलना कह रही ज़िन्दगी है
है दिल पे शक मेरा इसे प्यार हो गया
अभी कुछ दिनों से सुना है दिल का रॉब ही कुछ नया है
कोई राज़ कम्बख्त है छुपाये खुदा ही जाने की क्या है
है दिल पे शक मेरा इसे प्यार हो गया
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला