Hadh Se

Hadh Se

Jubin Nautiyal

Альбом: Hadh Se
Длительность: 4:09
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ये मुलाक़ातें यूँ ही चलती रहें
हो ना कभी हम जुदा
तुमको बता देता हूँ मैं
मैं चाहता हूँ क्या

कुछ ऐसा तुम्हें चाहना है
कुछ ऐसा तुम्हें चाहना है
हद से गुज़र जाना है
कुछ ऐसा तुम्हें चाहना है
हद से गुज़र जाना है
सिर्फ तेरे संग जीना नहीं
सिर्फ तेरे संग जीना नहीं
जीते जीते मर जाना है
हद से गुज़र जाना है
कुछ ऐसा तुम्हें चाहना है
हद से गुज़र जाना है

ना रुके ये कदम कहीं
उम्र भर मैं सफर में रहूँ
ना रुके ये कदम कहीं
उम्र भर मैं सफर में रहूँ
तू मेरी नज़र में रहे
मैं भी तेरी नज़र में रहूँ
याद में तेरी मुझको
सुबह शाम गवाना है
भूल ना पाए ज़माना
इतना प्यार कमाना है
सिर्फ तेरे संग जीना नहीं
सिर्फ तेरे संग जीना नहीं
जीते जीते मर जाना है
हद से गुज़र जाना है
कुछ ऐसा तुम्हें चाहना है
हद से गुज़र जाना है
हो हो हो हो हो हो