Tum Ho Mera Pyar Lofi Mix(Remix By Moodyboy)

Tum Ho Mera Pyar Lofi Mix(Remix By Moodyboy)

K.K.

Альбом: Soulful Kk Lofi Mix
Длительность: 5:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशान
बन गए तुम मेरी जिंदगी
जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशान
बन गए तुम मेरी जिंदगी
जब से तुम हो मिले, जान ओ दिल है खिले
तुमसे वा वास्ता है, हर ख़ुशी
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में

जब मिले नहीं थे तुम ना थी खुशिया ना गम
तुम मिले तो बदले जिंदगी के ये मौसम
हो सुन रहा है जो दुआ मेरा रब है तुझमे
हर जगह था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमे
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी
यु तुझे चाहना है इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ
बन गए तुम मेरी ज़िन्दगी
आँखे सेहरा मेरी, तू है भीगा एक बादल
मेरी खख्वाहिसों में तू, तेरे लिए मै पागल
तू है बहती नदी, डूबा डूबा मै साहिल
मै हु तुझमे फ़ना तू, ही है मेरा हासिल
जब से तू ओ सनम, मेरी बाहों में है
एक उजाला सा दिल, की पनाहों में है
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में
तुम हो मेरा प्यार तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादो में
तुमसे है नशा तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख्वाबो में