Munna Badnaam Hua (From "Dabangg 3")

Munna Badnaam Hua (From "Dabangg 3")

Kamaal Khan

Длительность: 4:07
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

प्यार मैं ऐसे पगला गए हैं
पांडे जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा UP गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया

पांडे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलोरी चबई के

क्या बात है

देखे नगर सारी देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नजरिया
पांडे खड़े हैं देखो देखो देखो
तनिक बात सुनिए(whistle)

Innocent से पहले थेकेहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनियाँ (मुनियाँ)
हो Innocent से पहले थेकेहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनियाँ
मूछों का पहाड़ बना के
Set-wet का gel लगा केलगा केलगा के
अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
Set -wet का gel लगा के
तेरे पीछे पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे हैं
मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए (मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए)
मुन्ना बदनाम हुआ (मुन्ना बदनाम हुआ)
भोकाल कर दिए

कहते हैं

Collar पे चश्मा टिका के मूछों का बाण बना के
लग गए हैं तेरे पीछे Set-wet का gel लगा के
हमने तेरे पीछे UP के सब रस्ते दिए हैं
तेरे चक्कर मैं ओह रानी कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को मेरी bullet का number याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे लौंडा उनका बर्बाद हो गया
Border जैसी बॉडी है
पर duty करते थाने मैं
(Duty करते थाने मैं)
(Duty करते थाने मैं)
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर interest है गाने मैं
(Interest है गाने मैं
(जी interest है गाने मैं
हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम मैं तेरे
दिल क्या संभाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
कीजे ऐसे काम मेरी जान
दिल बेईमान हुआ रे हे हे हे
गाना rewind हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए (मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए)
मुन्ना बदनाम हुआ (मुन्ना बदनाम हुआ)
मोगेम्बो खुश हुआ
हे हे हे हे हे हे हे हे हे

बेहद नुकसान हुआ Darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ Darling तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ Darling तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ Darling तेरे लिए
Darling तेरे लिए
सलमान खान हुआ Darling तेरे लिए