Tera Mera Pyaar

Tera Mera Pyaar

Karthik

Альбом: Action Replayy
Длительность: 5:55
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

तेरा मेरा प्यार हुआ है लग जाए ना नज़र
आ माँग दुआयं ऐसी
तेरा मेरा प्यार हुआ है जग को हो ना खबर
आ माँग दुआयं ऐसी
तेरा मेरा प्यार हुआ है लग जाए ना नज़र
आ माँग दुआयं ऐसी
तेरा मेरा प्यार हुआ है जग को हो ना खबर
आ माँग दुआयं ऐसी

अब तेरी सोच में रहता हूँ मैं
अब तेरे प्यार से, महका हूँ मैं

अब बेवजह हस्सती हूँ मैं
अब बीनते मस्ती हूँ मैं
अब माँझ बहती हूँ मैं
अब मौज में रहती हूँ मैं
अब तेरी सोच में रहता हूँ मैं
अब तेरे प्यार से, महका हूँ मैं
तेरा मेरा प्यार हुआ है लग जाए ना नज़र
आ माँग दुआयं ऐसी
तेरा मेरा प्यार हुआ है जग को हो ना खबर
आ माँग दुआयं ऐसी
तू, ख्वाब है तू, ख्वाब है तू, ख्वाब है तू

जब तू हस्से, तब मैं हस्सुं
जब तू उदासी में घीरती कभी चाहूं मैं के तभी
खुशी कोई ला दो अभी जानू नही बहका हूँ क्यूँ
क्यूँ चाँदनी सी लगे धूप भी प्यारे मौसम सभी नये हुए जज़्बात भी

अब धूप सी चड़ती हूँ मैं
अब शाम सी डालती हूँ मैं
अब आग बिन जलती हूँ मैं
अब नींद में जलती हूँ मैं

अब तेरी सोच में रहता हूँ मैं
अब तेरे प्यार से, महका हूँ मैं

थोड़ा नया, थोड़ा जुदा
लगता है वो दिन तू जिस दिन मिले मेरा यूँ दिल खिले
मिटे खुदा से भी गीले
सारा जहाँ हो खुशनुमा
प्यारा लगे राहों में जो मिले ना रहे फ़ासले
खुशी कोई अंगड़ाई ले (ओ)

अब प्यार की अंगड़ाई में
अब बेवजह शरमाई मैं
अब ढूंडती तन्हाई मैं
अब तो रहूं पगलाई मैं

अब तेरी सोच में रहता हूँ मैं
अब तेरे प्यार से, महका हूँ मैं

तेरा मेरा प्यार हुआ है लग जाए ना नज़र
आ माँग दुआयं ऐसी
तेरा मेरा प्यार हुआ है जग को हो ना खबर
आ माँग दुआयं ऐसी
तू, ख्वाब है तू, ख्वाब है तू, ख्वाब है तू