Mere Naina Sawan Bhadon
Kaushik Roy
5:35दीये जलते हैं फूल खिलते हैं दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं जब जिस वक्त क़िसी का यार जुदा होता है कुछ ना पूछो यारों दिल का हाल बुरा होता है जब जिस वक्त क़िसी का यार जुदा होता है कुछ ना पूछो यारों दिल का हाल बुरा होता है दिल पे यादों के जैसे तीर चलते हैं हाँ हाँ हाँ दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं इस रंगरूप पे देखो हरगिज़ नाज़ ना करना जान भी मांगे यार तो दे देना नाराज़ ना करना इस रंगरूप पे देखो हरगिज़ नाज़ ना करना जान भी मांगे यार तो दे देना नाराज़ ना करना रंग उड़ जाते हैं धूप ढ़लते हैं हूँ हु हूँ दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं दौलत और जवानी इक दिन खो जाती है सच कहता हूँ सारी दुनिया दुश्मन हो जाती है दौलत और जवानी इक दिन खो जाती है सच कहता हूँ सारी दुनिया दुश्मन हो जाती है उम्र भर दोस्त लेकिन साथ चलते हैं हूँ हु हूँ दीये जलते हैं फूल खिलते हैं दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं दीये जलते हैं