Too Cheez Badi Hain
Udit Narayan
6:26तुम तो ऐसे ना थे तुम्हारा दिल तो हिन्दुस्तानी था प्यार था तुम्हें हिंदुस्तान से गीला मुझे हिंदुस्तान से नहीं हिंदुस्तानियों से हैं आज भी ये दिल चीर के देखो मेरे मुल्ख मेरे देश का नक्शा अभी छपा हुआ मिलेगा इस पर मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन ए वतन ए वतन जानेमन जानेमन जानेमन कल के सारे वादे आज टूटने लगे हाथ में जो हाथ थे वो छूटने लगे काश लौट आए पहले जैसा अपनापन कल के सारे वादे आज टूटने लगे हाथ में जो हाथ थे वो छूटने लगे काश लौट आए पहले जैसा अपनापन ए वतन ए वतन ए वतन जानेमन जानेमन जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन