Tu Mujhe Kabool
Kavita Krishnamurthy
8:07रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा मेरा दिलदार मिला दे, ओए, रब्बा रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा मेरा दिलदार मिला दे, ओए, रब्बा जब से हुई ये लंबी जुदाई जब से हुई ये लंबी जुदाई ना चैन आया, ना नींद आई ना नींद आई नज़रें तरस गईं, आँखें बरस गईं नज़रें तरस गईं, आँखें बरस गईं मुझे दीदार करा दे, ओए, रब्बा मुझे दीदार करा दे, ओए, रब्बा बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा कर दे कुछ ऐसा तू हाल मेरा कर दे कुछ ऐसा तू हाल मेरा आ जाए सुनकर मेरा मसीहा ...मेरा मसीहा उस तक पहुँचे ख़बर, आ मिलना है अगर उस तक पहुँचे ख़बर, आ मिलना है अगर मुझे बीमार बना दे, ओए, रब्बा मुझे बीमार बना दे, ओए, रब्बा बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ रब को याद करूँ, एक फ़रियाद करूँ बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा ओ, बिछड़ा यार मिला दे, ओए, रब्बा मेरा दिलदार मिला दे, ओए, रब्बा