Tu Kisi Aur Se Milne Ke Bahane (From "Tahqiqat")

Tu Kisi Aur Se Milne Ke Bahane (From "Tahqiqat")

Kavita Krishnamurthy

Длительность: 7:17
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ

प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा

तू तो कहता था कि मैं जान भी दे दूँगा तुझे
जान क्या चीज़ है, ईमान भी दे दूँगा तुझे
तू तो कहता था कि मैं जान भी दे दूँगा तुझे
जान क्या चीज़ है, ईमान भी दे दूँगा तुझे
इससे पहले कि जहाँ दिल का तमाशा देखे
एक पल के लिए आजा, के ज़माना देखे
इश्क़ क्या है, हो ओ ओ
इश्क़ क्या है ये ज़माने को बताने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा

आ आ आ आ

आशिक़ खेल है आँसू के पिए जाने का
ज़िंदगी नाम है मर मर के जिए जाने का
आशिक़ खेल है आँसू के पिए जाने का
ज़िंदगी नाम है मर मर के जिए जाने का
ख़्वाब आँखों को तेरे अब न दिखाएँगे कभी
फिर न आना तुझे
हम फिर न बुलाएँगे कभी
याद की आख़िरी, हो ओ
याद की आख़िरी शम्मा भी बुझाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा

आ आ आ आ