Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50मेरे प्यार में, मेरे इंतजार में सच-सच कहो, तुमने क्या किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया मेरे प्यार में, मेरे इंतजार में सच-सच कहो, दिल ने क्या किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया नि सा गा सा गए माँ नि सा गा सा गए माँ नि सा गा सा गए माँ नि सा गा सा गए माँ सिर पे मेरे हाथ रख तू मुझको बता एक बात कैसे कटे तेरे दिन, कैसे कटी तेरी रात कुछ मैं जली, कुछ दिल जला खुद पे नहीं कोई बस चला और बताऊं क्या साजन बेचैन दिल का मैं हाल पल-पल तेरे लिए रोई मेरे दीदार में सजना मेरे प्यार में सच-सच कहो तुमने क्या किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया जीना नहीं है मुझे तो नज़रों से अब दूर होकर सब कुछ भुलाना है मुझको तेरी मोहब्बत में खोके मेरी ज़िन्दगी, मेरी जान तू मेरी बेख़ुदी, अरमान तू सुन ले मेरी जानेजाना इन धड़कनों की सदा अब न जुदा कभी होना मेरे इक़रार में सजनि मेरे प्यार में सच-सच कहो दिल ने क्या किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया कभी भुला, कभी याद किया