Panwadi (From "Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari")

Panwadi (From "Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari")

Khesari Lal Yadav

Длительность: 4:01
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

होठ लाल कइले बुरा हाल कइले
है दीवानो के जियल मुहाल कइले

पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की

हर हर हार्ट शेप का पत्ता
हर हर हार्ट शेप का पत्ता
इसी को तो पान कहें कलकत्ता
इसी को तो पान कहें कलकत्ता

कलकत्ता पान कभी खाने के
आजा तू बहाने
सजन संग नैन मिलाइले
हो हो हो
कलकत्ता पान कभी खाने के
आजा तू बहाने
सजन संग नैन मिलाइले

हाय पान चबाते हुए कैसी
शकल लगे तेरी
शीशे में जा के देख ले पहिले

दिल के तार जोड़ने के season में
दिल को तोड़ने के reason तू
हाय गोरी हाय गोरी आज तो बता दे

हो पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी
पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी

हो कोठरी में अकेले कभी आओ तो
कोठरी में अकेले कभी
हाँ हाँ हाँ
कोठरी में अकेले कभी आओ तो
लग जाए सजन की lottery

पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी

पनवाड़ी कत्था तू और डाल डाल डाल
समझ ले दिल का तू हाल हाल हाल हाल

मोतिया से दांतन से पनवा चबाइके
हुइबे सजनीया के होंठ लाल लाल लाल (होंठ लाल लाल लाल)

हार्ट शेप का पत्ता
हर हर हार्ट शेप का पत्ता
गुलु गुलुकंद लगा के चाब्बे
गुलु गुलु गुलु गुलु
गुलु गुलुकंद लगा के चाब्बे
गोरी तुझे प्यार हुआ अलबत्ता

हर हर हार्ट शेप का पत्ता
हर हर हार्ट शेप का पत्ता

आखिर बता तो कब तलक
यूं दूर से ही इश्क हम
फरमाएंगे फरमाएंगे
लग के गले एक दूसरे से
प्यार कब नज़दीक से
कर पाएंगे
कर पाएंगे

अरे दूरी
सच्चे प्रेमियों में
थोड़ी दूरी
होती है ज़रूरी

हाँ हाँ
भांग कूटने के season में
भाग फूटने के reason तू
हाय गोरी हाय गोरी आज तो बता दे
पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी
पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी
हो कोठरी में अकेले कभी आओ तो
कोठरी में अकेले कभी
हाँ हाँ हाँ
कोठरी में अकेले कभी आओ तो
लग जाए सजन की lottery
हो पनवाड़ी के पीछे वाली पतली
गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी

गाडी में बैठ मेरे गोरे
आजा मैं तन्ने सैर करा द्यु
हीरे का लाऊ तेरा हार गैल मोती जड़वा द्यु
गाडी में बैठ मेरे गोरे
आजा मैं तन्ने सैर करा द्यु
हीरे का लाऊ तेरा हार गैल मोती जड़वा द्यु

होये