Ae Bhola Bhala Man Mera

Ae Bhola Bhala Man Mera

Kishore Kumar

Альбом: Jhumroo
Длительность: 5:53
Год: 1960
Скачать MP3

Текст песни

ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
बहके कदम कुछ हमें भी
सनम हो गया गया गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया

रुत चली छुम छुम है, नज़र ग़मग़ुम
हम तो सब भूले, कुछ कहो अब तुम
रुत चली छुम छुम है, नज़र ग़मग़ुम
हम तो सब भूले, कुछ कहो अब तुम
ये तेरा जाना, जा के फिर आना, आ के
फिर शरमाना, एक फ़साना हो गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
बहके कदम कुछ हमें भी
सनम हो गया गया गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया

तुम हो क्यों बेकल, क्यों ढला काजल
चाँद के मुख पे क्यों उड़ें बादल
तुम हो क्यों बेकल, क्यों ढला काजल
चाँद के मुख पे क्यों उड़ें बादल
जादूगर तेरे नैन बाँके रे
प्यार में खो के दिल दीवाना हो
हो गया गया, भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
बहके कदम कुछ हमें भी
सनम हो गया गया गया
भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया

प्यार में हम तो पाके बलम को
होश खो बैठे, क्या हुआ तुमको
प्यार में हम तो पाके बलम को
होश खो बैठे, क्या हुआ तुमको
तुम गए जब मिल मिल के हम
गए खिल खिल के, रह गए दिल
मैं दीवाना हो गया गया गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
ये बहके कदम कुछ हमें भी
सनम हो गया गया गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया
बहके कदम कुछ हमें भी
सनम हो गया गया गया
ये भोला भाला मन मेरा
कहीं रे सजन खो गया गया