Achha Ji Main Haari Chalo
Asha Bhosle, Mohammed Rafi
3:28ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया बहके कदम कुछ हमें भी सनम हो गया गया गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया रुत चली छुम छुम है, नज़र ग़मग़ुम हम तो सब भूले, कुछ कहो अब तुम रुत चली छुम छुम है, नज़र ग़मग़ुम हम तो सब भूले, कुछ कहो अब तुम ये तेरा जाना, जा के फिर आना, आ के फिर शरमाना, एक फ़साना हो गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया बहके कदम कुछ हमें भी सनम हो गया गया गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया तुम हो क्यों बेकल, क्यों ढला काजल चाँद के मुख पे क्यों उड़ें बादल तुम हो क्यों बेकल, क्यों ढला काजल चाँद के मुख पे क्यों उड़ें बादल जादूगर तेरे नैन बाँके रे प्यार में खो के दिल दीवाना हो हो गया गया, भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया बहके कदम कुछ हमें भी सनम हो गया गया गया भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया प्यार में हम तो पाके बलम को होश खो बैठे, क्या हुआ तुमको प्यार में हम तो पाके बलम को होश खो बैठे, क्या हुआ तुमको तुम गए जब मिल मिल के हम गए खिल खिल के, रह गए दिल मैं दीवाना हो गया गया गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया ये बहके कदम कुछ हमें भी सनम हो गया गया गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया बहके कदम कुछ हमें भी सनम हो गया गया गया ये भोला भाला मन मेरा कहीं रे सजन खो गया गया