Jalta Hai Jiya Mera

Jalta Hai Jiya Mera

Kishore Kumar, Asha Bhosle

Длительность: 4:55
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

हो हो जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में

हे जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में
आजा गोरी चोरी चोरी
अब तो रहा नहीं जाए रे
हे आजा गोरी चोरी चोरी
अब तो रहा नहीं जाए रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे

हे जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में
आजा गोरी चोरी चोरी
अब तो रहा नहीं जाए रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे

गुलाबी ये प्याले
हैं तेरे हवाले
तू भी दिल की
लगी को बूज़ा ले
गुलाबी ये प्याले
हैं तेरे हवाले
तू भी दिल की लगी को बूज़ा ले
फिर ना आये कभी ऐसी रात
फिर ना आये कभी ऐसी रात

हे हे जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में
आजा गोरी चोरी चोरी
अब तो रहा नहीं जाए रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे

पिलायी हैं तुम ने
जो प्यासे को शबनम
दिल के शोले भला कैसे हो कम
पिलायी हैं तुम ने
जो प्यासे को शबनम
दिल के शोले भला कैसे हो कम
बन के बादल करो बरसात
बन के बादल करो बरसात
हो हो  जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में
आजा गोरी चोरी चोरी
अब तो रहा नहीं जाए रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे

हाय

न न न न

अभी ये फ़साना
हमें ना सुनना
देखो राजा कदम ना बढ़ाना
अभी ये फ़साना
हमें ना सुनना
देखो राजा कदम ना बढ़ाना
नहीं छेड़ो ऐसी वैसी बात
नहीं छेड़ो ऐसी वैसी बात
ओ ओ जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में

जलता है जिया मेरा
भीगी भीगी रातों में
आजा गोरी चोरी चोरी

अब तो रहा नहीं जाए रे
हे आजा गोरी छोरी
चोरी अब तो रहा नहीं जाए रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हम्म हम्म हाय रे हाय रे हाय रे
हो हो हाय रे हाय रे हाय रे