Bambai Ne Paida Kiya

Bambai Ne Paida Kiya

Kishore Kumar

Длительность: 6:34
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

ए, अपन कोन? (बम्बइया)
ए, अपन कोन? (बम्बइया)

Hey, बम्बई ने पैदा किया, बम्बई ने बड़ा किया
बम्बई ने खाना दिया, बम्बई ने पीना दिया
अरे, बम्बई ने पैदा किया, बम्बई ने बड़ा किया
बम्बई ने खाना दिया, बम्बई ने पीना दिया
फिर भी दिल निकला हरजाई
प्यार का सांभर खिला के मुझे
प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
Hey, अपन कोन? (बम्बइया)
हाँ, अपन कोन? (बम्बइया)

कोरा, कोरा, कोरा, चिकना बदन तेरा
देखा तुझे तो दिल फ़िसल गया मेरा
बाली उमर तेरी १६ बरस वाली
पतली कमर तेरी फूलों की हैं डाली
बम्बई की लड़कियों में हुस्न हैं कुछ कम नहीं
हम को ना पसंद करें, उन में इतना दम नहीं
फिर भी दिल में तू समाई
जलवों का रसम, आय-हाय, आय-हाय
जलवों का रसम पिला के मुझे
इक उपमे वाली ने दिल ले लिया
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
Hey, अपन कोन? (बम्बइया)
ए, अपन कोन? (बम्बइया)

आँखों में हैं गुस्सा, होंठों पे हैं हँसी
तूने सुना होगा, हँसी जो वो फ़ँसी
ऊपर-ऊपर गरम, अंदर-अंदर नरम
पीछा करेंगे हम तेरा जनम-जनम
हम से तुझे छीने कोई, किसी में ये दम नहीं
हम ने क़सम ली है, यहाँ तू नहीं तो हम नहीं
तुझ पे जाँ हम ने लुटाई
चाहत की चटनी, आय-हाय, आय-हाय
चाहत की चटनी चटा के मुझे
इक इडली वाली ने दिल ले लिया
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
Hey, अपन कोन? (बम्बइया)
Hey, अपन कोन? (बम्बइया)
हे अम्मा, हे अम्मा

दे-दे, मुझे दे-दे प्यार की निशानी
होगी, तेरी होगी बड़ी मेहरबानी
बम्बइया राजा, मद्रासन रानी
तेरे-मेरे आगे दुनिया भरें पानी
बम्बई-मद्रास का ये होना था संगम यहीं
जान रहे या ना रहे, होगा प्यार कम नहीं
तौबा रे, तौबा, दुहाई
कांजीवरम, कांजीवरम
कांजीवरम से रिझा के मुझे
हाय, नख़रे वाली ने दिल ले लिया
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
बम्बई ने पैदा किया, बम्बई ने बड़ा किया
बम्बई ने खाना दिया, बम्बई ने पीना दिया
फिर भी दिल निकला हरजाई
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
अरे, प्यार का सांभर खिला के मुझे
डोसे वाली ने दिल ले लिया
ए, अपन कोन (बम्बइया)
Hey, अपन कोन (बम्बइया)