Churi Nahin Yeh Mera Dil Hai (From "Gambler")

Churi Nahin Yeh Mera Dil Hai (From "Gambler")

Kishore Kumar

Длительность: 4:21
Год: 1971
Скачать MP3

Текст песни

चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा

नीली पीली रंग बिरंगी प्यार की ये सौगात
ना ना ना ना ऐसे नहीं धीरे धीरे चुपके चुपके डालो इनमें हाथ

कांच है कच्चा लेकिन इनसे हो सच्चा इनसे श्रृंगार
सोना नहीं चांदी नहीं हीरा नहीं मोती नहीं
कीमत इनकी प्यार
फूलों सी नाज़ुक है देखो देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा अछा सच
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा

मेरा प्यार है चूड़ी जैसा इसका ओर न छोर
यहाँ नहीं वहाँ नहीं देखो कभी टूटे नहीं जीवन की ये डोर

इनकी खन खन दिल की धड़कन है मेरा संगीत
सुनो ज़रा सोचो ज़रा नग़मा ये प्यार भरा
ओ मेरे मनमीत
लाजवाब बेमिसाल देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा

हा हा हा हा

तेरी चाहत तेरी उल्फत है मेरी मंजिल
घेरे मुझे बाहें तेरी बांधे तुझे चाहें मेरी दिल मेरा तेरा दिल

कोई भी हो मेरा है तू ऐ मेरे हमदम
ग़म मिले खूशी मिले कहीं रहें कैसे रहें
बिछड़ेंगे ना हम
फिर भी जानेमन देखो देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये तेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा हा