Tu Mere Sapnon Ki Rani Banegi

Tu Mere Sapnon Ki Rani Banegi

Mohammed Rafi

Длительность: 5:43
Год: 1964
Скачать MP3

Текст песни

एक ना एक दिन ये हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
मैं तेरा दीवाना बनूँगा
रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
ओ
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी

चैन लूटा है, नींद लूटी है
ऐसे मौसम में हमसे रूठी है
चैन लूटा है, नींद लूटी है
ऐसे मौसम में हमसे रूठी है
ये तेरे हाथों की अँगूठी
प्रेम की पहली निशानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी

ये ग़ुस्सा तू, भूल जाएगी
तेरे होंठों पे, हँसी आएगी
ये ग़ुस्सा तू, भूल जाएगी
तेरे होंठों पे, हँसी आएगी
ये आज हो या कल हो, ये होगा
ये बेरुख़ी मेहरबानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी

यूँ ही पहले तो लाज आती है
बाद में गोरी मान जाती है
यूँ ही पहले तो लाज आती है
बाद में गोरी मान जाती है
तेरा-मेरा नया-नया मिलन है
ये मुलाक़ात पुरानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
मैं तेरा दीवाना बनूँगा
रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
ओ
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी