Ek Ravan Ko Ram Ne Mara

Ek Ravan Ko Ram Ne Mara

Kishore Kumar

Альбом: Charnon Ki Saugandh
Длительность: 6:13
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

एक रावण को राम ने मारा
एक रावण को मैं मरूंगा
एक रावण को राम ने मारा
एक रावण को मैं मरूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा

बोल श्री राम चंदर की जय

एक रावण को राम ने मारा
एक रावण को मैं मरूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा

ये अनोखी रीत रे भईया
इस नीले आकाश तले
हर कोई एक बार जले
लेकिन रावण हर साल जले
ये अनोखी रीत रे भईया
इस नीले आकाश तले
हर कोई एक बार जले
लेकिन रावण हर साल जले
अब के बरस धरती के सर से
अब के बरस धरती के सर से
मैं ये बोझ उतारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा

जब अन्याय हुआ चली हैं
न्याय की तलवार यहाँ
जब जब अत्याचार हुआ
आया कोई अवतार यहाँ
जब अन्याय हुआ चली हैं
न्याय की तलवार यहाँ
जब जब अत्याचार हुआ
आया कोई अवतार यहाँ
राम न जाने कब आये
राम न जाने कब आये
मैं कब तक बात निहारूँगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
एक रावण को राम ने मारा
एक रावण को मैं मरूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा
तेरी लंका आज उजाड़ूंगा
जय जय श्री राम पुकारूंगा

बोल सिया पति राम चंद्र की जय