Hum To Mohabbat Karega

Hum To Mohabbat Karega

Kishore Kumar

Длительность: 3:16
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

हम तो मोहब्बत करेगा
दुनिया से नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा
दुनिया से नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा

चुपके से आप तो दिल लेके चले जाते हैं
पीछे-पीछे दीवाने फिर भी चले आते हैं
चुपके से आप तो दिल लेके चले जाते हैं
पीछे-पीछे दीवाने फिर भी चले आते हैं
मेरी जूती से
जूता पोलिश करेगा जूता पोलिश करेगा लेकिन तुम पे मरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा

ठोकर से और भी अरमां ये, जवां होते हैं
दुनियाँ में हम जैसे आशिक भी कहाँ होते हैं
ठोकर से और भी अरमां ये, जवां होते हैं
दुनियाँ में हम जैसे आशिक भी कहाँ होते हैं
अरे वाह रे मजनू
लैला लैला करेगा लैला लैला करेगा ठंडी आहें भरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा

हा हा हो हो ही ही दूर हो होके अजी, यूँ न सताओ हमको
हम जीयें कैसे भला ये तो बताओ हमको
दूर हो होके अजी, यूँ न सताओ हमको
हम जीयें कैसे भला ये तो बताओ हमको
डूब मरो
डूबेगा नहीं तरेगा डूबेगा नहीं तरेगा प्यार से हम नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा
दुनिया से नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माने कहे हमको दीवाना
अजी हम तो मोहब्बत करेगा