Jeevan Bhar Ke Liye Tu Mere Saath

Jeevan Bhar Ke Liye Tu Mere Saath

Kishore Kumar

Альбом: Double Cross
Длительность: 2:53
Год: 1973
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो
जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
हो जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
भूलें ना देखो वादा
भोली हो कितनी ज्यादा
बिछड़ेंगे ना हम मिलके
क्या क्या अरमान है दिल के
हो जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है

हो हो हो हो, मुझको अपने नज़दीक आने दो ना
लल्ला ला, बोलो ना मुझको मस्ती मे तेरे संग डोलना

अब तो मेरी बाहों में तुम हो ना
लल्ला ला, गलती हो जाए तो कुछ ना बोलना

हो कोई ना तुमसे बढ़के
ये सुन के तो मन धड़के
हो मन से मन मिल गया हाथो में है हाथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है

जबसे तुमको आँखों ने देखा है
लल्ला ला, बदला ये कोई करू क्या हाले-ऐ-दिल
ला ला ला, तू है अपना तुझसे क्या पर्दा है
लल्ला ला, जैसे जी चाहे सजन तू हमसे मिल
क्या पाया तुमसे मिलके
ये पूछे अपने दिल से
दिल है जाने कहाँ जब से तू साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है

जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है