Kehna Hai Kehna Hai

Kehna Hai Kehna Hai

Kishore Kumar

Длительность: 3:42
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

कहना है कहना है
कहना है कहना है
आज तुमसे यह पहली बार
ओओ ओ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कहना है कहना है
आज तुमसे यह पहली बार
ओ ओ ओ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुमसे कहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
तुमसे कहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके बोलो कैसे
कह दूँ सारी बातें
आज मगर बस इतना ही करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार

कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं
जागते सोते यह सपना
मेरे गले में डाल रही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कहना है कहना है
आज तुमसे यह पहली बार
ओ ओ ओ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार