Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48कभी पलकों पे आँसू है कभी लब पे शिकायत है मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी मुझे तुझसे मोहब्बत है कभी पलकों पे आँसू है कभी लब पे शिकायत है मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी मुझे तुझसे मोहब्बत है कभी पलकों पे आँसू है जो आता है वो जाता है ये दुनिया आनी जानी है यहा हर शै मुसाफिर है सफ़र में ज़िंदगानी है उजालो की ज़रूरत है अँधेरा मेरी किस्मत है कभी पलकों पे आँसू है कभी लब पे शिकायत है मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी मुझे तुझसे मोहब्बत है ज़रा ऐ ज़िंदगी दम ले तेरा दीदार तो करलू कभी देखा नही जिसको उसे मै प्यार तो करलू अभी से छोड़ के मत जा अभी तेरी ज़रूरत है कभी पलकों पे आँसू है कभी लब पे शिकायत है मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी मुझे तुझसे मोहब्बत है कोई अंजन सा चेहरा उभरता है फिज़ाओ मे ये किसकी आहटे जागी मेरी खामोश राहो मे अभी ऐ मौत मत आना मेरा वीराना जन्नत है कभी पलकों पे आँसू है कभी लब पे शिकायत है मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी मुझे तुझसे मोहब्बत है