Khilte Hain Gul Yahan

Khilte Hain Gul Yahan

Kishore Kumar

Длительность: 4:25
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ

कल रहे ना रहे, मौसम ये प्यार का
कल रुके न रुके, डोला बहार का
कल रहे ना रहे, मौसम ये प्यार का
कल रुके न रुके, डोला बहार का
चार पल मिले जो आज, प्यार में गुज़ार दे
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ

ओ हो ओ ओ हो ओ हो आ हाँ
झीलों के होंठों पर, मेघों का राग है
फूलों के सीने में, ठंडी-ठंडी आग है
झीलों के होंठों पर, मेघों का राग है
फूलों के सीने में, ठंडी-ठंडी आग है
दिल के आईने में तू, ये समां उतार ले
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ

प्यासा है दिल सनम, प्यासी ये रात है
होंठों में दबी-दबी, कोई मीठी बात है
प्यासा है दिल सनम, प्यासी ये रात है
होंठों में दबी-दबी, कोई मीठी बात है
इन लम्हों पे आज तू, हर खुशी निसार दे
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ