Pyar Diwana Hota Hai
Kishore Kumar
4:45हम्म हम्म हम्म हम्म हां क्या कहा गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम हाए राम हाए राम कुछ लिखा हाँ क्या लिखा हो गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम हाए राम हाए राम अच्छा आगे क्या लिखूँ आगे सोचा है एक दिन मैं उससे मिल के कह डालूँ अपने सब हाल दिल के और कर दूँ जीवन उसके हवाले फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले मैं तो उसका रे हुआ दीवाना अब तो जैसा भी मेरा हो अंजाम ओ गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम हाए राम हाए राम लिख लिया हाँ ज़रा पढ़के तो सुनाओ चाहा है तुमने जिस बावरी को वो भी सजनवा चाहे तुम ही को नैना उठाए तो प्यार समझो पलकें झुका दे तो इक़रार समझो रखती है कब से छुपा छुपा के क्या अपने होठों में पिया तेरा नाम हो गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम ओ गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम हाए राम हाए राम