Tota Maina Ki Kahani

Tota Maina Ki Kahani

Kishore Kumar, Lata Mangeshkar

Альбом: Fakira
Длительность: 5:23
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

तोता मैना की कहानी
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
अब है सबके लबों पर ये ताज़ा ख़बर
एक लड़की दीवानी हो गई

तुझसे मिलके ज़िंदगानी
तुझसे मिलके ज़िंदगानी
हाय कितनी सुहानी हो गई
तुझसे मिलके ज़िंदगानी
हाय कितनी सुहानी हो गई
मिलते ही नज़र हुआ ऐसा असर
मैं फ़कीरे की रानी हो गई
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)
हो तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)

कहीं कोई न था दूर दूर तक हम जिसको हमारा कहते
हम जिसको हमारा कहते

तू न मिलता अगर सूनी राह पर पिया हम बेसहारा रहते
पिया हम बेसहारा रहते

ऐ मेरे हमसफ़र
चाहने वालो पर

ऐ मेरे हमसफ़र
चाहने वालो पर
वक़्त की मेहरबानी हो गई(वक़्त की मेहरबानी हो गई)
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)
हो तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)

तू रंग है मैं हूँ खुशबु गुल खिलते हैं अपने मिलान से
गुल खिलते हैं अपने मिलान से

तेरा मुखड़ा है सामने मेरे मुझे मतलब नहीं है चमन से
मुझे मतलब नहीं है चमन से
एक अपनी डगर एक अपना नगर
एक अपनी डगर एक अपना नगर
एक अपनी कहानी हो गई(एक अपनी कहानी हो गई)
तुझसे मिलके ज़िंदगानी हाय कितनी सुहानी हो गई
तुझसे मिलके ज़िंदगानी हाय कितनी सुहानी हो गई
मिलते ही नज़र हुआ ऐसा असर
मैं फ़कीरे की रानी हो गई
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)
हो तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई(तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई)
हम्म हम्म ला ला ल्ल ला ला हो हो हम्म हम्म
हम्म हम्म ल्ल ला ला हम्म हम्म