Main Sitaron Ka Tarana Paanch Rupaiya Revival Film - Chalti Ka Naam Gaadi

Main Sitaron Ka Tarana Paanch Rupaiya Revival Film - Chalti Ka Naam Gaadi

Kishore Kumar

Длительность: 5:52
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ आ
मैं सितारों का तराना
मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे
डाल नजर बन जा दीवाना
मैं सितारों का तराना
मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे
डाल नजर बन जा दीवाना

हाहा हाहा हेहे हेहे हेहे हेहे
रूप का तुम हो खजाना
तुम हो मेरी जां ये माना
लेकिन पहले दे दो मेरा
पांच रुपैया बारह आना
पांच रुपैया बारह आना
मारेगा भईया ना ना ना ना

माल जर भूलकर दिल जिगर हमसे निशानी मांगो ना

दिलरुबा क्या कहा दिल जिगर क्या है जवानी मांगो ना
तेरे लिए मजनू बन सकता हूँ लैला लैला कर सकता हूँ
चाहे नमूना देख लो हाय
खून दिल पीने को और लक्ते जिगर खाने को
खून दिल पीने को और लक्ते जिगर खाने को
ये गिजा मिलती है लैला ये गिजा मिलती है लैला
तेरे दीवाने को तेरे दीवाने को

ओ हो हो जोश उल्फत का जमाना
लागे है कैसा सुहाना
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे
डाल नजर बन जा दीवाना

मानता हूँ है सुहाना
जोश ऐ उल्फत का जमाना
लेकिन पहले दे दो मेरा
पांच रुपैया बारह आना
पांच रुपैया बारह आना
मारेगा भईया ना ना ना ना

गम भुला साज उठा राग मेरे रूप के तू गाये जा

हाय दिलरुबा होए दिलरुबा हाँ इसी अंदाज से फरमाए जा
गीत सुना सकता हूँ दादरा गिनकर पूरे बारह मातरा
चाहे नमूना देख लो हाय
धीरे से जाना बगियन मेरे
धीरे से जाना बगियन मेरे भंवरा
धीरे से जाना बगियन मेरे
होय ये लल्ला ढींग लल्ला होय ये लल्ला हाय

ओ हो हो तू कला का है दीवाना
कम है क्या तुझको बहाना
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे
डाल नजर बन जा दीवाना

हाँ ये अच्छा है बहाना
मैं कला का हूँ दीवाना
लेकिन पहले दे दो मेरा
पांच रुपैया बारह आना
पांच रुपैया बारह आना
मारेगा भईया ना ना ना ना

बेखबर प्यार कर धन की दुनिया क्या है धरती छाया है

हाय हाय हाय दिलरुबा सच कहा सांच तेरा प्यार बाकी माया है
तेरे लिये जोगी बन सकता हूँ जंगल जंगल फिर सकता हूँ
चाहे नमूना देख लो हाय
भुम्मक अ भुम भुम्मक अ भुम भुम्मक अ भुम भुम्मक
तेरी गठरी में लागा जोर मुसाफिर जाग जरा तू जाग जरा
तेरी गठरी में लागा जोर मुसाफिर जाग जरा तू जाग जरा
तेरी गठरी में लागा जोर जोर

ओ हो हो मैं हूँ तेरी जाने जाना
आ मुझी से लव लगाना
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे
डाल नजर बन जा दीवाना

जय गुरु मैंने ये माना
तू है मेरी जाने जाना
लेकिन पहले दे दो मेरा
यक दुई त्रान चार पांच
पांच रुपैया बारह आना
पांच रुपैया बारह आना
मारेगा भईया ना ना ना ना
पांच रुपैया बारह आना बारह आना बारह आना