O Mere Dil Ke Chain - Jhankar Beats
Kishore Kumar
4:22हम्म हम्म हो हो हम्म हम्म हा हा हा हा हो हो मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमता हूँ जैसे मैं कोई प्यासा बादल बरखा को ढूंढता हूँ मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमती हूँ जैसे मैं कोई प्यासी बदली सावन को ढूंढती हूँ मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में और चटकने लगती है कितनी कलियाँ कलियों में मैं तेरा पता सभी से ऐसे पूछता हूँ जैसे मैं कोई भुला राही मंज़िल को ढूंढता हूँ मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल मेरे चेहरे पे तेरी ठहरी ठहरी दो आँखें आँखें आँखें मेरे चेहरे पे तेरी ठहरी ठहरी दो आँखें कितनी गहरी झील है ये झील से गहरी दो आँखें मैं तेरी इन आँखों में ऐसे डूबती हूँ जैसे मैं कोई टूटी नैय्या मांझी को ढूंढती हूँ मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल