Om Shanti Om - Meri Umar Ke Naujawano

Om Shanti Om - Meri Umar Ke Naujawano

Kishore Kumar

Длительность: 8:51
Год: 1958
Скачать MP3

Текст песни

हे तुमने कभी
किसी से प्यार किया
किया
कभी किसी को दिल दिया
दिया
मैंने भी दिया

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
मेरी उम्र के नौजवानों
ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल ना लगाना ओ दीवानो
ला ला ला ला ला ला ला ला
ऐ मेरी उम्र के नौजवानों
दिल ना लगाना ओ दीवानो
मैंने प्यार करके चैन
खोया नींद खोयी
अरे झुठ तोह कहते नहीं
है कहते नहीं है लोग कोई
ऐ प्यार से बढ़कर नहीं
है बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल देके
यारो इस दिल पे ज़ोर कोई
चलता नहीं है दिल देके
यारो इस दिल पे ज़ोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तोह गओ ॐ शांति
ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ

हे मैंने किसीको दिल देके
कर ली राते ख़राब देखो
हे मैंने किसीको दिल देके
कर ली राते ख़राब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
आया नहीं अभी तक उधर
से कोई जवाब देखो
वह ना कहेंगे तोह खुद
कशी भी कर जाऊँगा मैं यारों
वह ना कहेंगे तोह खुद
कशी भी कर जाऊँगा मैं यारों
वह हा कहेंगे तोह भी
ख़ुशी से मर जाऊँगा मैं यारों
तोह गओ ॐ शांति
ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ

जो छुप गया है पहेली
नजर का पहला सलाम लेकर
जो छुप गया है पहेली
नजर का पहला सलाम लेकर
हर एक सांस लेता हु अब्ब
मैं उसका ही नाम लेकर
उसका ही नाम लेकर
मेरे हजारों दीवाने अब्ब
मैं  खुद बन गया दीवाना
मेरे हजारों दीवाने अब्ब
मैं  खुद बन गया दीवाना
यह वक्त तुमपे आ जाये
प्यार में तोह यह गीत गाना
सिंग ॐ शांती ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ
मेरी उम्र के नौजवानों
दिल ना लगाना ओ दीवानो
मैंने प्यार करके चैन
खोया नींद खोयी
अरे झुठ तोह कहते नहीं
है कहते नहीं है लोग कोई
ऐ प्यार से बढ़कर नहीं
है बढ़कर नहीं है रोज कोई
चलता नहीं है दिल देके
यारो इस दिल पे ज़ोर कोई
इस रोग का नहीं है
इलाज दुनिया में और कोई
तोह गओ ॐ शांति
ओम शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति
शांति ओम ओम शांति ओम
ओम शांति ओम
ओम शांति श ॐ
ओम शांति  ॐ
ओम शांति ॐ
ओम शांति शांति ओम
ओम शांति शांति ओम
ओम शांति
शांति ओम
ओम शांति शांति ओम
ओम शांति  ओम