Yeh Raaten Yeh Mausam
Kishore Kumar, Asha Bhosle
3:22प्रिये प्राणेश्वरी प्रिये प्राणेश्वरी, हृदयेश्वरी यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें प्रिये प्राणेश्वरी ये चक्षु तेरे चंचल चंचल ये चक्षु तेरे चंचल चंचल ये कुंतल भी श्यामल श्यामल ये अधर धरे जीवन ज्वाला ये रूप चन्द्र शीतल शीतल ओ कामिनी ओ कामिनी प्रेम विशेष करें यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें प्रिये प्राणेश्वरी हम भ्रमर नहीं इस यौवन के हम भ्रमर नहीं इस यौवन के हम याचक हैं मन उपवन के हम भाव पुष्प करते अर्पण साकार करो सपने मन के मन मोहिनी मन मोहिनी मन में प्रवेश करें यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें यदि आप हमें आदेश करें तो प्रेम का हम श्री गणेश करें प्रिये प्राणेश्वरी