Chala Jata Hoon
Kishore Kumar
4:30सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल अरे, बातें-मुलाक़ातें हम से भी तो होंगी अरे, हम से घुलेंगे वो आज नहीं तो कल सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल रहना है यहाँ तो, दोनों हैं जवाँ तो भला दूर कैसे रहेंगे? माना वो हसीं है, तो हम भी कम नहीं हैं वो मग़रूर कैसे रहेंगे? रहना है यहाँ तो, दोनों हैं जवाँ तो भला दूर कैसे रहेंगे? माना वो हसीं है, तो हम भी कम नहीं हैं वो मग़रूर कैसे रहेंगे? सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में कभी जान-पहचान होगी सुन लो ये कहानी, हसीना एक अनजानी किसी दिन मेहरबान होगी आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में कभी जान-पहचान होगी सुन लो ये कहानी, हसीना एक अनजानी किसी दिन मेहरबान होगी सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल अरे, बातें-मुलाक़ातें हम से भी तो होंगी अरे, हम से घुलेंगे वो आज नहीं तो कल सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल